आरती  श्री भागवत भगवान की

श्री भागवत भगवान की है आरती

पापियों को पाप से है तारती।

ये अमर ग्रन्थ ये मुख्य पन्थ

ये पंचम वेद निराला

नव ज्योति जगानेवाला

हरि गान यही वरदान यही

जग की मंगल आरती

पापियों को पाप से है तारती

श्री भागवत भगवान की है आरती

पापियों को पाप से है तारती।

ये शान्तिगीत पावन पुनीत सा

कोप मिटानेवाला

हरि दरस दिखानेवाला

है सुख करनी, है दुःख हरिनी

मधुसूदन की आरती

पापियों को पाप से है तारती

श्री भागवत भगवान की है आरती

पापियों को पाप से है तारती।

ये मधुर बोल, जग फन्द खोल

सन्मार्ग दिखानेवाला

बिगड़ी को बनानेवाला

श्री राम यही, घनश्याम यही

प्रभु की महिमा की आरती

पापियों को पाप से है तारती

श्री भागवत भगवान की है आरती

पापियों को पाप से है तारती।

 

 

Scroll to Top